Jokes in Hindi: जब शादी में पहुंचा दुल्हन का एक्स बायफ्रेंड | 69 Hindi Jokes
बैंक का मैनेजर होटल में गया... मैनेजर- खाने में क्या है? वेटर- जी, तंदूरी चिकन, मलाई कोफ्ता, मटर पनीर, कढ़ाई पनीर, दम आलू, मिक्स वेज, आलू गोभी। मैनेजर- मटर पनीर और चार रोटी लाओ। वेटर- लेकिन सब खत्म हो चुका है, अभी कुछ नहीं है। मैनेजर- तो इतनी देर से क्यों बक रहा था, पहले ही बता देता। वेटर- मैनेजर साहब मैं रोज एटीएम जाता हूं। वो एटीएम मुझसे पिन कोड, अमाउंट, रिसीट सब कुछ पूछता है और लास्ट में बताता है नो कैश। अब समझ आया कि उस वक्त मुझे कैसा लगता है। बैंक मैनेजर बेहोश...
एक लड़की की शादी हो रही थी। शादी में दुल्हन का एक्स वॉयफ्रेंड भी आया हुआ था। दुल्हन के पापा- आप कौन हैं? एक्स वॉयफ्रेंड- जी, मैं सेमीफाइनल में आउट हो गया था, आज फाइनल देखने आया हूं।
एक पिता अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गया। उन्होंने लड़के के पिता से पूछा- छोरो काई करे है? लड़के का पिता- सीए है। उन्होंने पूछा – छोरा की बहन काई करे है? लड़के का पिता- बा भी सीए है। उन्होंने फिर पूछा- छोरा की मां काइ करे है? लड़के का पिता- बा भी सीए है। उन्होंने फिर पूछा- अरे वाह! सब सीए है, मतलब आप भी सीए ही होंगे? लड़के का पिता- ना ना… मैं तो घाघरा...ब्लाउंज कटिंग करूं… ये सब लोग सीए हैं।
एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो? कंडक्टर- जी 24 घंटे. आदमी- वो कैसे? कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं..!
संता एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है! बैंक मैनेजर- किसके साथ? संता- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो। बैंक मैनेजर (गार्ड से)- धक्के मारकर बाहर निकालो इसको...!!
डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी। पप्पू- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास? डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो....
एक लड़का इंटरनेट पर सर्च करते हुए लिखता है। 'हाऊ टु इंप्रेस अ गर्ल इफ वीक इन इंग्लिश जवाब मिला... ओए, सुधर जाओ, खेती बाड़ी कर लेओ जेमे फायदा, मोड़ी पटावे में कछु नाई धरो, जायदाद बिक जेहे जे चक्करन मा, और जूता पडि़हैं, वै अलग।
डिस्क्लेमर
इस सेक्शन के लिए हम चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए हैं. हम इनका बहुत सम्मान करते हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा. गुदगुदाना और हँसाना है. हमें किसी भी जाति, धर्म, नस्ल, रंग मत, या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना नही है, और न ही उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
Please do not enter any spam link in the comment box.