Hindi Jokes: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना बेहद जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप लोटपोट हो जाएंगे।
Hindi Jokes: जब दो तरह के नेटवर्क की बात हई...पढ़ें जोक ऑफ द डे!
गोलू: दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज़ होते हैं। मोलू: कौन-कौन से? गोलू; एक ईमेल और दूसरा फीमेल, एक मिनट भी नही लगत की इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं।
पापा: पढ़ ले बेटा पढ़ ले, बाद में तो ऐश ही करना है. बेटा: पागल मत बनाओ पापा, अभिषेक बच्चन ने शादी कर ली है. तो अब पढ़कर क्या ही फायदा...!
मोंटू ऑटो ड्राइवर से बोला: गुरुद्वारा जाओगे? ड्रॉइवर: हां, बिल्कुल जाऊंगा। मोंटू ने जेब से पॉलिथीन निकाली और ड्राइवर को देते हुए बोला: वापस आना तो मेरे...!!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए हम चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए हैं. हम इनका बहुत सम्मान करते हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा. गुदगुदाना और हँसाना है. हमें किसी भी जाति, धर्म, नस्ल, रंग मत, या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना नही है, और न ही उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
Please do not enter any spam link in the comment box.