Hindi Jokes: चोरी से शराब बेचने के मकसद से एक बिहारी...
एक डॉक्टर साहब को शेरो-शायरी का चस्का लग गया और धीरे-धीरे यह इतना बढ़ गया कि वो मरीजों को हिदायतें भी शायरी की शक्ल में देने लगे। कुछ नमूनों पर गौर फरमाइएगा... भुला दें हमको न हमारा अब ख्याल करें, सीरप को अच्छी तरह से हिला कर इस्तेमाल करें !!! ऐसे ही एक और... दिल मेरा टूट गया जब उठी उसकी डोली, सुबह दोपहर शाम बस एक-एक गोली !!!
टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी... बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी....
चोरी से शराब बेचने के मकसद से एक बिहारी ज्योतिष के पास जाकर बोला... बिहारी-बाबा, ऐसा वास्तु बताओ, जिससे बिजनेस चल जाए ? बाबा-बिजनेस किसका है, बेटा? बिहारी- मेरा बाबा-बिजनेस काहे का करने वाले हो? बिहारी- सिक्रेट है बाबा- बताना तो पड़ेगा, बेटा बिहारी-चोरी से शराब बेचना है बाबा- क्यों बेटा, बाबा से क्या दुश्मनी है? जो बाबा का वास्तु बिगाड़ने आ गया दिल्ली चला जा, दिन बदल जाएगा।
लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं..!!
एक सज्जन बता रहे थे कि वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं...! . . पता करने पर पता चला कि गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है...!!!
टीचर: एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने बचे ? गोलू: 10 टीचर: अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे? गोलू: सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।
छोटू ने पूछा चंटू से चंटू भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं? चंटू बोला: कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता, तो क्या फर्क पड़ता है।
वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द? पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता...? वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...? पत्नी - मेरा नाम रंजना है! पूरा कोर्ट खामोश...
टीचर ने साइंस लैब में एसिड में 1 सिक्का डाला और पप्पू से पूछा: ये बताओ कि ये सिक्का घुलेगा या नहीं? पप्पू: सर, नहीं घुलेगा। सर: शाबाश पप्पू लेकिन तुम्हें कैसे पता? पप्पू: सर, अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलता तो आप सिक्का हमसे मांगते न कि अपनी जेब से निकालते।
Please do not enter any spam link in the comment box.